ईट भट्टे की दीवार गिरने से 1 मजदूर की दर्दनाक मौत, 6 घायल, डीएम, एसपी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो: शनिवार को भिटौली थाना क्षेत्र के कमहरिया खुर्द गांव में ईट भट्टे की दीवार गिरने से कई मजदूर घायल हो गए हैं और एक मजदूर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गया है। बताया जा रहा है कि रऊफ ईट भट्टे पर सुबह से ही ईट की निकासी किया जा रहा था । जिसमें लगभग 18 मजदूर निकासी कर रहे थे। अचानक ईट भट्टे की दीवार भर भरा कर गिर गई। जिससे लगभग 6 मजदूर घायल हो गए हैं जिन्हें बाहर निकाल लिया गया है। एक मजदूर भट्टे की दीवार के नीचे दबा था काफी प्रयास के बाद मृतक की लाश को बाहर निकाल लिया गया है . जिसका नाम अशोक साहनी बताया जा रहा है । मृतक मजदूर कुशीनगर जिले के खबराबार का रहने वाला बताया जा रहा है। मौके पर कई थानों की पुलिस और सीओ सदर पहुंच चुके हैं। बचाव व राहत कार्य जारी है। वही मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है और घटनास्थल पर चीख पुकार से कोहराम मचा हुआ है। मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण किया आरोपी भट्ठा मालिक को हिरासत में ले लिया है। सदर एसडीएम रेमश कुमार ने बताया की भिटौली थाना क्षेत्र के कम्हरिया खुर्द गांव में ईट भट्ठे में दीवार गिरने से मौत हो गई हैं। शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। घायलों को और मृतक को आर्थिक सहायता की मदद की जा रही है।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल